अमिताभ श्रीवास्तव
सेलेब्रेटी भी अब सुरक्षित नहीं है, उनके यहां भी चोरी हो जाती है। अब देखिए न, फुटबॉल के एक शानदार खिलाड़ी की बीवी को लूट लिया गया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर आंद्रे ओनाना की बीवी की डेढ़ मिलियन पाउंड का हर्मीस बिर्किन बैग और एक रोलेक्स घड़ी लूट ली गई। ऐसा नहीं है कि उनकी बीवी हाउस वाइफ हों, बल्कि वो एक मॉडल हैं। मेलानी कामायू नाम है, जिन्हें पिछले दिनों चेशायर में एक इटालियन रेस्तरां के बाहर लूट लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रैडफोर्ड के विब्सी क्षेत्र के २५ वर्षीय लियाम रॉस पर इस भारी लूट का आरोप लगाया गया है। चोर ने सुरम्य चेशायर गांव के मध्य से महंगा डिजाइनर सामान चुराया है। रॉस चेस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश हुए, उन पर भी गांजा आपूर्ति करने का आरोप है। इस महीने उन्हें चेस्टर क्राउन कोर्ट में पुन: उपस्थित होना है। मेलानी, जो स्वयं को ऑनलाइन फार्मासिस्ट, व्यवसायी और परोपकारी बताती हैं, अक्सर अपनी विलासितापूर्ण वस्तुओं के साथ ऑनलाइन तस्वीरें खिंचवाती रहती हैं। जो बैग लूटा गया वह एक ऐसे ब्रांड का है, जिसे दुनिया में सबसे दुर्लभ और सर्वाधिक मांग वाला माना जाता है। हर्मीस बिर्किन बैग की कीमत लाखों पाउंड तक हो सकती है तथा अब तक बिके सबसे महंगे बैग की कीमत १.५ मिलियन पाउंड है। हाई-एंड हैंडबैग के मालिक ने २०२३ से फुटबॉल स्टार ओनाना से शादी की है और बताया जाता है कि दोनों का एक बेटा भी है।
क्या वो कॉमेडियन रेपिस्ट है?
लगता है दुनिया के कॉमेडियंस के ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे। भारत में भी एक हास्य कलाकार पर आरोप लगे हैं और मामला कोर्ट-कचहरी वाला है तो उधर विदेश में भी एक कॉमेडियन रसेल ब्रांड पर कल चार महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने फ्लोरिडा स्थित ब्रांड के घर पर यौन उत्पीड़न के आरोप पत्र भेज दिए हैं और उसका कहना है कि वे आरोपों का सामना करने के लिए ब्रिटेन लौटें। मामला हालांकि, पुराना है मगर कार्रवाई अभी तक चल रही है। ४९ वर्षीय कॉमेडियन पर १९९९-२००५ के बीच बलात्कार, अभद्र हमला और यौन उत्पीड़न का आरोप है। सम्मन में उन्हें शुक्रवार, २ मई को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। ब्रैंड ने कहा, ‘मैं एक ड्रग एडिक्ट, एक सेक्स एडिक्ट और एक मूर्ख था। लेकिन मैं कभी भी एक बलात्कारी नहीं था।’ ऐसा माना जा रहा है कि स्कॉटलैंड यार्ड कुछ समय से उन पर आरोप लगाना चाहता था, लेकिन वह एक साल से ब्रिटेन में नहीं हैं। सितंबर २०२३ में टाइम्स और चैनल ४ के डिस्पैचेज द्वारा की गई जांच में उनके खिलाफ दावे सामने आने के बाद पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ की थी। पुलिस के साथ बातचीत के बाद, ऐसा माना जा रहा है कि ब्रांड के वकीलों ने वादा किया है कि वह अदालती सुनवाई के लिए वापस आएंगे। उन पर १९९९ में बोर्नमाउथ, डोरसेट में एक महिला के साथ बलात्कार का आरोप है। ऐसा कहा जाता है कि अन्य कथित अपराध वेस्टमिंस्टर में हुए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)