मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : प्रोफेसर या अय्याश?

आउट ऑफ पवेलियन : प्रोफेसर या अय्याश?

अमिताभ श्रीवास्तव

मामला बड़ा गंभीर है। गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करनेवाला। वो प्रोफेसर है या अय्याश, इस बात का जल्द खुलासा होनेवाला है। फिलवक्त वो पुलिस के हाथ चढ़ा नहीं है, मगर उसकी करतूत जगजाहिर हो गई है। दरअसल, हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं से अश्लीलता मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि भूगोल का प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। आरोप है कि वह अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी का झांसा देता था। इतना ही नहीं, प्रोफेसर चोरी-छिपे छात्राओं के अश्लील वीडियो भी बना रहा था। उसके ऐसे करीब ६५ फोटो-वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, वह फरार है। कॉलेज प्रबंधन ने उसे सस्पेंड भी कर दिया है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए गए हैं। रजनीश कुमार भूगोल का प्रोफेसर होने के साथ ही कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर भी था। कॉलेज में अपनी कुर्सी के पीछे बनी अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करता था। हालांकि, अब तक पुलिस वह मोबाइल रिकवर नहीं कर पाई है। इस केस में सबसे ज्यादा मुश्किल पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है, तभी पुलिस मजबूती से कानूनी एक्शन ले पाएगी।
बचो ऐसे स्कैम से!
जब से सोशल मीडिया आया है तबसे बढ़ोतरी हुई है ऐसे स्कैम की, जो धोखाधड़ी से संबंधित हैं और जिसमें जीवन तक बर्बाद हो रहे हैं। अब देखिए न, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहनेवाली कैसेंड्रा ताउलाकी का मामला दुनिया में गूंज रहा है, वो जल्द ही मां बननेवाली हैं, मगर ऐसे आदमी की जो धोखेबाज है। जी हां, उनका पार्टनर जो खुद को मार्कस बेनेट बताता था वह एक धोखेबाज निकला, कैसेंड्रा को यह विश्वास दिलाया गया था कि बेनेट एक सक्सेजफुल बिजनेसमैन है। हालांकि, जब उन्हें अपने कथित धोखेबाज प्रेमी के बारे में सच्चाई पता चली तो उनकी दुनिया उजड़ गई, उसका पूरा जीवन एक झूठ था। कैसेंड्रा ने बताया, ‘आप ऐसी चीजें फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री में देखते हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह मेरे साथ हुआ। मुझे एक ऐसे आदमी से प्यार हो गया जो वह नहीं था जो मैंने सोचा था- उसने अपना नाम, उम्र, नौकरी, परिवार, अपने पूरे जीवन के बारे में झूठ बोला।’ कैसेंड्रा पहले से ही एक बच्चे की मां हैं, बेनेट के बच्चे को जन्म देने से कुछ ही दिन दूर हैं। उन्हें यह जानकर झटका लगा कि उसने अन्य बच्चों के न होने के बारे में झूठ बोला था और वास्तव में कम से कम सात और बच्चों का पिता है। कैसेंड्रा की कहानी बताती है कि सोशल मीडिया पर प्यार एक खतरनाक कदम हो सकता है। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार