मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाआउट ऑफ पवेलियन : यौनाचारी सांसद

आउट ऑफ पवेलियन : यौनाचारी सांसद

अमिताभ श्रीवास्तव

ये हर जगह की मानसिक विक्षिप्तता है। अब देखिए न इंग्लैंड जैसे देश के राजनेता भी इससे कलंकित हैं। कल ब्रिटेन सरकार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्रमुख सांसद व पूर्व मंत्री को बाल यौन शोषण और बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया। लेबर पार्टी ने कल रात डैन नोरिस का नाम घोषित किया, जिन्हें अक्सर प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर के साथ चित्रित किया जाता है और पुष्टि की कि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने ६५ वर्षीय नॉर्थ ईस्ट समरसेट और हनहम सांसद से एक लड़की पर यौन हमलों और २०२० के दशक के बलात्कार के आरोप के दावों के बारे पूछताछ की। उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र स्थित घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया, बाद में अधिकारियों को उनके परिसर से बक्से ले जाते हुए देखा गया। एनएसपीसीसी द्वारा प्रशिक्षित बाल संरक्षण अधिकारी नॉरिस को भी सार्वजनिक पद पर गलत आचरण के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, `डैन नॉरिस सांसद को उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लेबर पार्टी ने तुरंत निलंबित कर दिया।’ पीड़िता को सहायता दी जा रही है और उसे विशेषज्ञ की आवश्यक सहायता या सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। सांसद को गिरफ्तार करने के बाद सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हीरो को मुकदमे का खौफ
वह एक सफल अभिनेता है, लोकप्रिय है मगर अब एक ऐसे मामले में फंसा है, जिसने उसे मुकदमे के खौफ से घेर लिया है। उसे लगता है कि वो जैसे ही अमेरिका पहुंचेगा, उसे पकड़ लिया जाएगा। दरअसल, रसेल ब्रांड एक मशहूर अभिनेता है, उसको डर है कि एक फिल्म सेट पर कथित यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में उस पर मुकदमा चलाया जा सकता है। एक अखबार द्वारा रविवार को प्राप्त कानूनी दस्तावेजों से यह पता चला है। अमेरिकी महिला ने आरोप लगाया है कि ४९ वर्षीय ब्रांड ने कलाकारों, क्रू और उसके सामने खुद को उसके सामने नग्न कर लिया और बाद में उसी दिन जब वह फिल्म में अतिरिक्त कलाकार के रूप में काम कर रही थी तो वह उसका पीछा करते हुए बाथरूम में गया और उसके साथ मारपीट की। वह ब्रांड और स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स पर मुकदमा कर रहा है, मगर दोनों ही आरोपों से इनकार करते है। वार्नर ब्रदर्स ने तो उस वक्त की फुटेज भी देने को कहा है, ताकि पता चल सके कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसके बावजूद मामला पुलिस जांच में है और रसेल ब्रांड अमेरिका जाने में ही अब डरने लगा है। उसे लगता है कि वो वहां जैसे ही जाएगा, गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाया जाएगा।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार