मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाआउट ऑफ पवेलियन : गोरे सैनिकों की काली करतूत

आउट ऑफ पवेलियन : गोरे सैनिकों की काली करतूत

अमिताभ श्रीवास्तव

जब किसी देश की सेना में काली मानसिकता व्याप्त हो तो फिर उनसे भरोसा उठ जाता है। अब देखिए न, चमड़ी से गोरे यानी अंग्रेज सैनिकों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट ने पूरे ब्रिटेन में हलचल मचा दी है। २०१४ से अब तक सैकड़ों ब्रिटिश सैनिकों पर अपने साथियों पर यौन हमले के आरोप लगाए गए हैं। लगभग ४०० सैनिको पर बलात्कार, हमला और यौन दुर्व्यव्हार जैसे अपराध के आरोप लगाए गए हैं। ब्रिटेन रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों में ११ महिला कार्मिकों के विरुद्ध आरोप भी शामिल हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि कितनी महिला कार्मिकों को दोषी ठहराया गया। इस खुलासे में यह भी बताया गया कि बुनियादी प्रशिक्षण में भर्ती हुए लोगों के साथ अनुचित संबंध रखने वाले करीब ५६ लोगों को तो दो वर्षों में ही बर्खास्त कर दिया गया। ये उन १०४ लोगों में शामिल थे, जिन्हें अस्वीकार्य यौन व्यवहार और सैन्य नीति का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी कर्नल फिल इंग्राम के अनुसार, `ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।’ हाल ही में शीर्ष अधिकारियों को १९ वर्षीय रॉयल आर्टिलरी गनर जेसली बेक की मौत को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। वह दिसंबर २०२१ में विल्टशायर के लार्कहिल कैंप स्थित अपने बैरक में फांसी पर लटकी पाई गर्इं। जांच में पाया गया कि यौन उत्पीड़न के बाद उसने आत्महत्या कर ली। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लिया जाता है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इस पर अभी और काम किया जाना बाकी है।
शर्माजी की कप्तानी पर सस्पेंस
टीम इंडिया आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे टेस्ट भी खेलना है। संकट यह है कि कप्तान कौन होगा? सबको लग रहा है कि रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वैसे होना भी चाहिए, क्योंकि हाल ही में रोहित की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लौटी है और रोहित पर ही चयन समिति फाइनल ठप्पा भी लगाएगी, किंतु इसके पहले समिति में ही एकमत नहीं है। यही वजह है कि अभी तक कप्तानी की घोषणा नहीं हुई है। सस्पेंस यह है कि क्या रोहित ही कप्तानी करेंगे या जसप्रीत बुमराह? इसके पहले बुमराह भी कप्तानी कर चुके हैं और सफल भी रहे हैं, मगर उनकी फिटनेस का मुद्दा भी सामने है। मामला पेचीदा होता जा रहा है। जो खबर आ रही है, उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी संदेह के घेरे में हैं। क्योंकि चयन समिति में आपसी सहमति ही नहीं बन रही। लिहाजा घोषणा भी नहीं की जा रही है। यूं यदि देखें तो रोहित शर्मा के अतिरिक्त फिलहाल कोई इतना शक्तिशाली नहीं दिख रहा, जिसे कप्तान बनाया जाए। फिर भी अभी तक कोई एकमत नहीं हो पाया है और यही वजह है कि सस्पेंस कायम है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड सीरीज पर फैसला नहीं किया है। एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड सीरीज के लिए खाका किसी भी समय तैयार किया जाएगा। लेकिन कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्व होगा।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार