मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : खिसियाए कोच की बदतमीजी

आउट ऑफ पवेलियन : खिसियाए कोच की बदतमीजी

अमिताभ श्रीवास्तव

किसी महिला खिलाड़ी की चोटी खींचना कोच को महंगा पड़ना ही था। अब यह गुस्से में हुआ हो या फिर चाहे किसी भी परिस्थिति में। लिहाजा, कोच को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि कोच कह रहा था कि उसे गाली दी गई थी। अब जो भी हो पर किसी भी खेल में ऐसा कृत्य निंदनीय है। अमेरिका में एक हाई स्कूल बास्केटबॉल कोच को नौकरी से निकाल दिया गया। उसने मैच के बाद एक खिलाड़ी की चोटी खींची और उस पर चिल्लाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला नॉर्थविल हाई स्कूल के कोच जिम जुलो और खिलाड़ी हेली मुनरो से जुड़ा है। वीडियो देखकर लोग बहुत नाराज हुए। यह घटना न्यूयॉर्क के क्लास डी स्टेट चैंपियनशिप मैच के बाद हुई। नॉर्थविल की टीम ला प्रâेजविल से ४३-३७ से हार गई थी। वीडियो में हेली मुनरो बेंच के पास उदास खड़ी दिखती हैं। तभी ८१ साल के कोच जिम जुलो उनके पास आते हैं। वह हेली की चोटी खींचते हैं और चिल्लाते हैं। हेली दूर जाने की कोशिश करती हैं, लेकिन कोच रुकते नहीं। एक दूसरी खिलाड़ी (नंबर २४) बीच में आती है और कोच को रोकने की कोशिश करती है। लोग उस खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं कि उसने हिम्मत दिखाई। नॉर्थविल सेंट्रल स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कोच जिम जुलो को तुरंत निकाल दिया। स्कूल ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, ‘हमें लड़कियों की बास्केटबॉल टीम के कोच के व्यवहार से गहरी चिंता है।’
टेनिस को टाटा, होटल में घाटा
टेनिस के मशहूर खिलाड़ी रहे एंडी मरे ने संन्यास लेकर अपनी पत्नी के साथ होटल व्यवसाय में कदम रखा था। टेनिस को टाटा तो बोल दिया मगर अब व्यवसाय में उन्हें घाटा होने लगा है। जी हां, सर एंडी मरे और उनकी पत्नी के होटल व्यवसाय में लगातार दूसरे वर्ष घाटा हुआ है। ३७ वर्षीय टेनिस दिग्गज ने २०१३ में अपने गृह नगर पर्थशायर के निकट १५ कमरों वाला होटल लगभग २ मिलियन पाउंड में खरीदा था। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उनके इस नए व्यवसाय ने शुरुआत तो बढ़िया की यहां तक कि उनके स्वामित्व में होटल ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें मिशेलिन कुंजी भी शामिल है। इसे २०२४ के एए हॉस्पिटैलिटी अवार्ड्स में स्कॉटलैंड का सर्वश्रेष्ठ होटल भी नामित किया गया। इस होटल पर दोनों लगातार खर्च कर रहे हैं, इसे अत्याधुनिक बनाने में लगे हैं, साथ ही इसके अंतर्गत एक नया रेस्तरां खोलने की योजना भी बनाई है। इन सबके कारण होटल घाटे में जाने लगा। पिछले वर्ष मरे एंड पैâमिली की इस क्रोमलिक्स एलएलपी कंपनी को ९,१९,५७२ पाउंड का घाटा हुआ था तथा होटल के पीछे के व्यवसाय ने ३१ मार्च, २०२४ तक के वर्ष के लिए ३,६९,०४५ पाउंड का घाटा दर्ज किया। इस समय तक भी एंडी मरे अपने घाटे में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही आनेवाले वर्षों में रहा तो हो सकता है मरे अपने इस होटल को बेचने का विचार भी करने लगें।

अन्य समाचार