कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक भीड़ द्वारा किए गए हमले के खिलाफ हिंदू और सिख कार्यकर्ताओं ने रविवार को नई दिल्ली में कनाडा के हाई कमीशन के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। अलग-अलग हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद कनाडा हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कनाडा हाईकमीशन के सामने कई लेयर की बैरिकेडिंग की हुई थी और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालांकि, वह नाकाफी नजर आ रहे थे। प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और उन्हें गिरा भी दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हाथों में तख्तियां भी लहरार्इं थी। इन पर लिखा हुआ था हिंदू और सिख एकजुट हैं और भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आतंकवाद के दौरान एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो गई या तो उन्हें मार दिया गया या वे दूसरे देशों में चले गए। फिर उन्होंने हमारी युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद करने के लिए ड्रग्स की शुरुआत की। जब उन्होंने देखा कि पंजाब फल-फूल रहा है, तो उन्होंने धर्म परिवर्तन शुरू कर दिया और अब मंदिरों पर हमला करने का यह नया चलन शुरू हो गया है।