एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के जानदार अभिनेताओं में होती है। उनकी एक्टिंग के ढेरों प्रशंसक हैं। आपको याद होगा कि अवाज को पहली बार गैंग्स ऑफ वासेपुर से सुर्खियां मिली थीं। हुमा कुरैशी के साथ अनके लव सीन…उफ सादगी में भी क्या मामला हॉट था। अब एक पॉडकास्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर के सेट पर अपने पहले दिन को याद करते हुए नवाज ने बताया कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन्हें डांटा था। बकौल नवाज, अनुराग ने उन्हें एक तरफ ले जाकर कहा, ‘तू पागल है क्या? ओवर ऐक्टिंग क्यों कर रहा है?’ नवाज ने कहा कि वह अपनी हरकत पर शर्मिंदा थे। शायद यही वजह है कि अब वे ओवर को छोड़कर सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं।