– चुनावी अखाड़े में पार्टी उतरेगी पहली बार
– ‘आप’ के वोट में लगाएगी सेंध?
रमेश ठाकुर/नई दिल्ली
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली विधानसभा में पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है। उनके इस निर्णय से ‘आप’ को नुकसान और भाजपा को सीधे फायदा हो सकता है। क्योंकि मुस्लिम समुदाय में अरविंद केजरीवाल काफी लोकप्रिय हैं। पिछले चुनावों में उन्होंने सभी सीटों पर चुनाव जीता था। ओवैसी कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उनकी रणनीति दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों पर पकड़ मजबूत करने की रहेगी। ओवैसी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मुस्लिमों का वोट लेकर उनके साथ हमेशा धोका दिया है। केजरीवाल मुसलमानों के साथ होने का सिर्फ दिखावा करते हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से सांप्रदायिक तनाव दिल्ली में बढ़ सकता है।
बता दें कि ओवैसी ने टिकट वितरण भी शुरू कर दिया है। मुस्तफाबाद सीट से पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को टिकट दे दिया है, जो दिल्ली दंगों में नामजद अभियुक्त हैं। हुसैन पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा पार्टी सीलमपुर, बाबरपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, ओखला, जंगपुरा, सदर बाजार, मटिया महल और करावल नगर सीटों पर चुनाव लड़ेगी।