मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में ओवैसी होंगे शून्य! संभाजीनगर में शिवसेना देगी झटका

महाराष्ट्र में ओवैसी होंगे शून्य! संभाजीनगर में शिवसेना देगी झटका

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव २०२४ की मैराथन अब खत्म हो चुकी है। आखिरी चरण का मतदान होने के बाद अब ४ जून को आनेवाले नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। इसमें महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी भाजपा नेतृत्व की महायुति गठबंधन को पछाड़ते दिख रही है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है। सर्वे के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र में अपनी एकमात्र लोकसभा सीट संभाजीनगर इस बार नहीं बचा पाएंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तेज आंधी के बीच उनकी पार्टी को इस बार करारा झटका लगने वाला है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए को कुल ४८ सीटों में से ‘इंडिया’ गठबंधन को ३० से अधिक सीटें मिलने की संभावना है, वहीं अन्य यानी एआईएमआईएम को यहां जीरो सीटें मिल रही हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति के भाजपा, शिंदे गुट, एनसीपी (अजीत पवार गुट) और महाविकास आघाड़ी की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा वंचित बहुजन आघाड़ी और एआईएमआईएम भी चुनाव के मैदान में है, लेकिन अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को यहां से शून्य सीटें मिलने का अनुमान है।
बता दें कि महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के इकलौते सांसद इम्तियाज जलील २०१९ में औरंगाबाद सीट से करीब तीन लाख ९० हजार वोट से जीते थे। उन्हें ही ओवैसी बंधुओं की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (Aघ्श्घ्श्) ने फिर एक बार संभाजीनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

अन्य समाचार