मुख्यपृष्ठखबरेंजन औषधि दिवस पर नालासोपारा-पूर्व में वसई-विरार जिला व्यापारी संघ की तरफ...

जन औषधि दिवस पर नालासोपारा-पूर्व में वसई-विरार जिला व्यापारी संघ की तरफ से निकाली गई पदयात्रा

राधेश्याम सिंह / नालासोपारा

जन औषधि दिवस 2025 का उत्सव शनिवार को नालासोपारा-पूर्व में पदयात्रा के साथ बड़े उत्साह के साथ शुरू किया गया। पदयात्रा को वसई-विरार जिला व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने अचोले रोड स्थित अनमोल बेकरी के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जन औषधि केंद्रों के लाभों को बढ़ावा देने वाले बैनर और पोस्टर पकड़े हुए थे, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-80 प्रतिशत कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराते हैं। इस बीच पदयात्रा के आयोजकों में से एक रोहित मिश्रा ने कहा कि आज (शनिवार) की पदयात्रा जन औषधि दिवस समारोह का हिस्सा है। मैं इस पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसमें भाग ले रहा हूं। लोगों को जन औषधि केंद्रों का सक्रिय रूप से समर्थन करना चाहिए, क्योंकि वे काफी कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां प्रदान करते हैं, जिससे इलाज अधिक किफायती हो जाता है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां पहुंचे। इसी के अनुरूप, इन सरकारी फार्मेसियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जन औषधि सप्ताह (1-7 मार्च) मनाया जा रहा है। जन औषधि केंद्र संचालक धीरज कुमार यादव (नालासोपारा-पश्चिम) ने कहा कि जन औषधि दिवस को केंद्र सरकार की कम लागत वाली दवाएं उपलब्ध कराने की योजना के तहत मनाया जा रहा है। ऐसी सस्ती दवाओं की उपलब्धता से सभी को लाभ मिल रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवा अधिक सुलभ हो रही है। भाजपा विधायक राजन नाईक ने कहा कि 1 मार्च से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया है। यह योजना कम कीमतों पर आवश्यक दवाइयों को सुलभ बनाकर अनगिनत लोगों को लाभांवित कर रही है, जिससे सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो रही है।

अन्य समाचार