विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले की लोमहर्षक वारदात ने संपूर्ण देशवासियों को हिला दिया है। यूपी के सुल्तानपुर में भी बुधवार को आम जनजीवन पर इस घटना का व्यापक असर देखा गया। घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हृदयविदारक दृश्यों ने लोगों को रुला दिया। स्थानीय बार एसोसिएशन ने सुबह ही शोक सभा आयोजित कर आतंकी घटना में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। सत्र न्यायालय व कलेक्ट्रेट समेत प्रत्येक अदालत में कार्य से विरत रहकर वकीलों ने सरकार से पाकपोषित आतंकवाद के उन्मूलन के लिये आरपार की जंग लड़ने का आह्वान किया। टैक्स बार एसोसिएशन ने भी अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दहशतगर्दी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं राष्ट्रीय गौरक्षवाहिनी, व्यापार मंडल, विश्वहिंदू महासंघ, गोमती मित्र मंडल आदि विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने अपराह्न नगर में आक्रोश रैली निकाली। कलेक्ट्रेट के सामने पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी की। गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के सदस्यों ने मोदी सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की जंग का आह्वान कर सरकार से २४ घंटे के अंदर बदला लेने की मांग रखी।