मुख्यपृष्ठग्लैमरहंसी में छिपा दर्द

हंसी में छिपा दर्द

शीर्षक पढ़कर आप यह मत समझिए कि हम किसी कॉमेडी शो की बात कर रहे हैं, बल्कि बात यहां बाहुबली की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की हो रही है। अनुष्का जब हंसना शुरू करती हैं तो हंगामा मच जाता है। इसका कारण है कि एक बार वे हंसना शुरू कर दें तो फिर १५-२० मिनट के पहले वे रुकती नहीं। ऐसे में अगर वे सेट पर होती हैं तो काफी मुश्किल होती है शूटिंग में। असल में उन्हें एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी हो गई है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद ही एक इंटरव्यू में किया है। इसी कारण उन्हें ये हंसी आती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद अनुष्का ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि कॉमेडी सीन करते वक्त उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। हंसी को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और मैं जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं। इस वजह से कई बार शूटिंग रोकनी पड़ जाती है।’ अब इस गंभीर बीमारी से वे जल्द ठीक हों, फैंस तो यही दुआ करेंगे।

अन्य समाचार