मुख्यपृष्ठग्लैमरअस्वीकृति का दर्द

अस्वीकृति का दर्द

अभिनय के क्षेत्र में नाम और दाम कमानेवाली प्रियंका चोपड़ा आज भले ही हॉलीवुड की निवासी बन वहां की फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें फिल्मों से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि फिल्म में किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया था। हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हैथवे ने प्रियंका के साथ काम करने की इच्छा जताई और खुद को प्रियंका का फैन बताते हुए वे प्रियंका को रातभर गूगल पर सर्च करती हैं। इस दौरान एक पुराना वाकया सामने आया। खुद प्रियंका ने खुलासा करते हुए कहा कि अस्वीकृति से निपटना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, मुझे बॉलीवुड में बहुत सारी अस्वीकृतियां बहुत सारे कारणों से मिली हैं। चाहे मैं रोल के लिए फिट ना रही हूं, चाहे पक्षपात की वजह से, चाहे किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया हो, ऐसे बहुत से कारण हैं। इसे स्वीकार कर लेना ठीक है। मैंने ऐसा ही किया।’

अन्य समाचार