इस्लामाबाद हाई कोर्ट में किया स्वीकार आजाद कश्मीर को बताया विदेशी क्षेत्र पाकिस्तानी लोगों में भड़का गुस्सा
एजेंसी / इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने हाल ही में माना था कि पाकिस्तान ने १९९९ में हिंदुस्थान के साथ समझौता तोड़ा। अब पाकिस्तान ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि पीओके (उसके कब्जे वाला कश्मीर), जिसे वह आजाद कश्मीर कहता है, उसका नहीं है। वह एक विदेशी जमीन है।
पाकिस्तान ने कल हाई कोर्ट में स्वीकार किया कि पीओके उसका हिस्सा नहीं है। पाकिस्तान के कई लोगों को इस घटना से हैरानी हुई है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील ने यह चौंकाने वाला दावा किया। उसने साफ कहा कि पीओके एक विदेशी क्षेत्र है। बता दें कि ‘पीओके’ के कवि और पत्रकार अहमद फरहद शाह के दो सप्ताह से गायब होने को लेकर सुनवाई चल रही थी। बाद में पता चला कि वह पुलिस कस्टडी में हैं।
कोर्ट में पाकिस्तान ने यह नहीं कहा है कि पीओके या कश्मीर एक स्वतंत्र देश है, बल्कि उसने कहा है कि पीओके एक विदेशी क्षेत्र है। इसका मतलब वह यह भी मानता है कि कश्मीर स्वतंत्र नहीं, बल्कि किसी और देश का हिस्सा है। परोक्ष रूप से ही सही, लेकिन पाकिस्तान यह मानता दिख रहा है कि जम्मू-कश्मीर हिंदुस्थान का अभिन्न अंग है और उसने इसके एक इलाके पर जबरन कब्जा किया हुआ है। पाकिस्तान में अब इसे लेकर लोगों में नाराजगी साफ दिख रही है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर हाई कोर्ट में सरकार के इस बयान को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान आजाद कश्मीर को बहुत नकारात्मक परिप्रेक्ष्य में पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद से एक कवि का अपहरण कर लिया गया। उनमें अपहरण को स्वीकार करने का नैतिक साहस नहीं है और इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आजाद कश्मीर को एक विदेशी क्षेत्र बताया है।