चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी पड़ गया है। पहले से ही पैसों की किल्लत से जूझ रहा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद वह पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। इस ट्रॉफी के आयोजन के कारण पीसीबी को करीब ८०० करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल ९ मार्च को हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान ने सपने देखे थे कि उसे इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से अरबों रुपए का फायदा होगा, लेकिन मामला उलटा ही पड़ गया। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी बोर्ड ने स्टेडियम को सुधारने में करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन उसे आखिर में ८५ प्रतिशत नुकसान ही झेलना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने घरेलू मैच कराने के लिए लगभग ८५१ करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद उसको सिर्फ ५२ करोड़ रुपए की ही कमाई हुई, जिससे उसे करीब ७९९ करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।