मुख्यपृष्ठखेलपाकिस्तानी डर गया

पाकिस्तानी डर गया

टी-२० विश्वकप २०२४ में इंडिया और पाकिस्तान का आमना-सामना ९ जून को होने वाला है। इसे टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला कहा जा रहा है। उससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपनी टीम को चेतावनी दी है। उनकी बात से डर साफ झलक रहा है। उन्होंने बताया कि टीम को किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है। उल हक ने कहा कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी रुकावट विराट कोहली होंगे। यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। कई और अच्छे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि दबाव में प्रदर्शन करते हैं। मिस्बाह उल हक ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का तोड़ निकालना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जीत हासिल करनी है तो यह काफी अहम है कि जसप्रीत बुमराह को हैंडल करने का तरीका निकाले। यह गेंदबाज शुरुआत में पाकिस्तान को परेशान कर सकता है।

अन्य समाचार