मुख्यपृष्ठनए समाचारपाकिस्तानी हिंदुओं को मोक्ष!..४०० हिंदुओं की अस्थियां गंगा में विसर्जित

पाकिस्तानी हिंदुओं को मोक्ष!..४०० हिंदुओं की अस्थियां गंगा में विसर्जित

कराची में हिंदू श्मशान घाट में वर्षों से अस्थि कलशों में रखीं ४०० हिंदू मृतकों की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया गया। कराची स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य सेवक श्रीरामनाथ महाराज २०११ व २०१६ में भी हिंदुओं की अस्थियां लेकर भारत आए थे और इस बार वे ४०० हिंदुओं की अस्थियां लेकर आए।
पाकिस्तान के कराची स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ महाराज ने इस पुनीत कार्य में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि पिछले २०११ और २०१६ में वो पाकिस्तान से अस्थियां लेकर आए थे। अब एक बार फिर वो पाकिस्तान के कराची स्थित श्मशान घाट से लगभग ४०० हिंदू भाइयों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे। ४०० हिंदुओं की अस्थियां पिछले नौ वर्षों से मोक्ष का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी जाने का मौका मिला है। उन्हें भारत में भाई की तरह प्यार मिला है। बहरहाल, उन्होंने दोनों सरकारों से मांग की कि वे भारत में होने वाली चारधाम यात्रा और राममंदिर के दर्शन के लिए भी पाकिस्तानी हिंदुओं को वीजा देने का काम करें। श्री देवोत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव और यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि कराची स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ महाराज २०११ और २०१६ में हमारी संस्था से जुड़े हैं। इसी बीच रामनाथ महाराज ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू-भाइयों की अस्थियां रखी हुई हैं। वो चाहते हैं कि उनको गंगा के आंचल में मोक्ष मिले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मामला होने के कारण हमें बहुत परेशानियां हुर्इं, लेकिन हम कामयाब हुए।

अन्य समाचार