मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में फैला पाकिस्तानी जासूसों का जाल! ... एक हफ्ते में पकड़े गए...

यूपी में फैला पाकिस्तानी जासूसों का जाल! … एक हफ्ते में पकड़े गए २ एजेंट

– आईएसआई को भेज रहे थे गोपनीय जानकारी
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
यूपी से एक सप्ताह में दो पाकिस्तानी जासूस पकड़े जाने के बाद लगता है कि पूरे प्रदेश में जासूसों का जाल फैला हुआ है। आर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर (अरमापुर) में कार्यरत जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से गोला, कर्मचारियों की अटेंडेंस सहित अन्य जरूरी गोपनीय दस्तावेज साझा करने के आरोप में पकड़ा है, वहीं आर्डनेंस पैâक्ट्री कानपुर के अधिकारियों ने अभी इस बात से अनभिज्ञता जताई है। एटीएस की जांच के अनुसार, कुमार विकास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है। जनवरी २०२५ में वह फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया। खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की कर्मचारी बतानेवाली नेहा शर्मा ने विकास से व्हॉट्सऐप के जरिए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी हासिल करने लगी। १३ मार्च को एटीएस, यूपी ने आर्डनेंस इक्विपमेंट पैâक्ट्री हजरतपुर (फिरोजाबाद) के कर्मचारी रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के जरिए खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचनाओं को साझा करते हुए पकड़ा था।

गोपनीय दस्तावेज करा रहा था उपलब्ध
एक सप्ताह के अंतराल में एटीएस, यूपी द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने पर पता चला कि कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से आर्डनेंस पैâक्ट्री, कानपुर में कार्यरत कुमार विकास भी जुड़ा है और आर्डनेंस पैâक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं व दस्तावेज व्हॉट्सऐप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा है।
लूडो ऐप से होती थी गोपनीय बातचीत
एटीएस के अनुसार, अभियुक्त कुमार विकास ने पाकिस्तानी एजेंट से गुप्त बातचीत के लिए लूडो ऐप का सहारा लिया। इसी ऐप के जरिए उसने ऑर्डिनेंस पैâक्ट्री के दस्तावेज, उपकरणों, गोला-बारूद के निर्माण से संबंधित चार्ट, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट और मशीनों की जानकारी साझा की। इन सूचनाओं को भेजने के बदले कुमार विकास को पैसों का लालच दिया गया था।
जांच एजेंसियां खंगाल रहीं पूरी कुंडली
एटीएस ने कानपुर से कुमार विकास को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि फिरोजाबाद से गिरफ्तार रविंद्र कुशवाहा के साथ-साथ कुमार विकास भी पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में था। कुमार विकास लूडो ऐप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को सूचनाएं साझा करता था।

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा
एटीएस ने बताया कि इस प्रकार की गोपनीय जानकारी साझा करना देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए खतरा है। इन सूचनाओं का उपयोग भारत के खिलाफ नकारात्मक रूप से किया जा सकता है, जिससे देश में अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है। इसी आधार पर कुमार विकास के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में धारा-१४८ बीएनएस और ३/४/५ शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

 

 

अन्य समाचार