न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान को पहले पांच मैचों की टी-२० सीरीज में १-४ से हार झेलनी पड़ी। फिर न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान का वनडे सीरीज में ०-३ से सूपड़ा साफ हो गया। पाकिस्तान का हालिया चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पाकिस्तानी टीम को अब आईसीसी ने फिर तगड़ा झटका दिया है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का ५ प्रतिशत जुर्माना लगा है। यह जुर्माना इसलिए लगा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद २.२२ के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का ५ प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तानी टीम पर जुर्माना लगाया।