मुख्यपृष्ठनए समाचारपाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, ४६ नागरिकों की मौत ... आगबबूला हुआ अफगानिस्तान!...

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, ४६ नागरिकों की मौत … आगबबूला हुआ अफगानिस्तान! …`पाक को कर देंगे खत्म’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की पीठ पर खंजर घोपते हुए मंगलवार रात `नापाक’ हरकत को अंजाम दिया। २४ दिसंबर की रात को तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। इस एयर स्ट्राइक में ४६ नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में सात गांवों को निशाना बनाया गया। आशंका है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। पाकिस्तान द्वारा उठाए गए इस कदम पर अफगानिस्तान आगबबूला हो गया है। इस पर तालिबान ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। तालिबान ने कहा है कि हम कसम खाते हैं कि वे पाकिस्तान की इस कार्रवाई का जवाब देंगे। पाकिस्तान द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध और नाजुक स्थिति में पहुंच जाएंगे।
पाकिस्तान ने एक सख्त कदम उठाते हुए तालिबान के ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान ने तालिबान के प्रशिक्षण वैंâप पर हमला किया और उसे नष्ट कर दिया है। अफगानिस्तानी मीडिया से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पाकटिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तानी हमले की वजह से महिलाओं और बच्चों सहित ४६ नागरिकों की मौत हो गई। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने २४ दिसंबर की रात को हुए सात गांवों पर हमला किया।

पाकिस्तान ने नहीं की हमले की पुष्टि
अफगानिस्तान पर हुए हमले की पाकिस्तानी अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान पर पूर्व में हमले किए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान ने यह एयर स्ट्राइक की है।

अन्य समाचार