मुख्यपृष्ठनए समाचारबेटी के सम्मान में पालघर बंद! ... युवती से छेड़छाड़ और मारपीट...

बेटी के सम्मान में पालघर बंद! … युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के विरोध में बुलाया गया बंद

योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
सफाले रेलवे स्टेशन पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक समाजसेविका की पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों, राजनीतिक पार्टियों और विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को बंद बुलाया था। बेटी के सम्मान में ग्रामीणों के मैदान में उतरने के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। व्यापारियों ने भी इसमें शामिल होकर बंद का समर्थन किया, जिससे दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक बंद रखे गए। इस दौरान सड़कों पर वाहन भी न के बराबर दिखे। हालांकि, बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी गई। बंद किसी भी अप्रिय घटना के बिना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बंद देखते हुए स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। बता दें कि २६ साल की समाजसेविका १ अगस्त की शाम बोईसर से लौटकर जब सफाले रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में खड़ी अपनी गाड़ी लेने गई तभी एक आरोपी ने उससे अश्लील हरकत कर दी।

अन्य समाचार