मुख्यपृष्ठग्लैमरपांडे जी का ब्रेकअप हो गया

पांडे जी का ब्रेकअप हो गया

बॉलीवुड में तो हर चीज का सेलिब्रेशन होता है, चाहे वह चीज अच्छी हो या बुरी। अब बिग बॉस को खबर लगी है कि अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों ‘सैंया जी से मेरा ब्रेकअप हो गया…’ गाना गुनगुना रही हैं। अजी इस गाने को गुनगुनाने की भी एक वजह है। जैसा कि सभी को पता है अनन्या पांडे पिछले काफी समय से एक्टर आदित्य राय कपूर के साथ देखी जा रही हैं। बॉलीवुड का एक पैâशन है कि यहां अपने रिलेशनशिप को जल्दी कोई स्वीकार नहीं करता। अगर आप में अकल है तो मामला समझ जाइए। अब आदित्य और अनन्या दोनों ने ही अपने इनर सर्कल में इस ब्रेकअप की खबर को हवा दे दी है। हालांकि, ब्रेकअप क्यों हुआ इस पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। पब्लिकली दोनों ही इस पर कोई भी कमेंट करने से बच रहे हैं। मगर लाख छुपाओ ऐसी चीज भला छुपती कहां है? वैसे हमारी तो यही सलाह है की पांडे बेबी अभी तुम्हारी उम्र ही क्या है, एक्टिंग-वेक्टिंग पर ध्यान दो और अपना करियर बनाओ। कहां इस अफेयर और ब्रेकअप के चक्कर में अपना करियर बरबाद कर रही हो।

अन्य समाचार