मुख्यपृष्ठनए समाचारमगही महोत्सव पटना में गया घराने के पंडित राजन सिजुवार ने बिखेरा...

मगही महोत्सव पटना में गया घराने के पंडित राजन सिजुवार ने बिखेरा जलवा…बापू टावर सभागार में दिनेश कुमार मौआर के तबले बजने पर गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट

अनिल मिश्र / पटना

आज बापू टावर, पटना के सभागार में आयोजित मगही महोत्सव में गया घराने के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी कला का ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। इस संगीतमय शाम की शुरुआत पंडित राजन सिजुवार के शास्त्रीय गायन से हुई, जिन्होंने राग भीमपलासी में ख्याल प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया। इसके बाद राग मिश्र भैरवी में उनकी ठुमरी ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। दर्शकों की फरमाइश पर पंडित जी ने चैती गायन भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पंडित राजन सिजुवार के साथ तबले पर संगत करने वाले दिनेश कुमार मौआर ने अपने शानदार वादन से सभी का मन मोह लिया। उनकी उंगलियों से निकली हर थाप ने प्रदर्शन में जान डाल दी, जिसे देखकर दर्शकों ने जोरदार तालियों से अपनी प्रशंसा व्यक्त की। वहीं सारंगी पर श्री विनायक सहाय की मधुर संगत ने इस प्रस्तुति को और भी संजीदा बना दिया। उनकी सारंगी की सुमधुर तानें श्रोताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गईं। हरमोनियम पर सर्वोत्तम कुमार ने भी अपने कुशल वादन से इस संगीतमय समारोह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गूंज और समर्थन ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आयोजकों ने सभी कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंग वस्त्र, मोमेंटो और पौधे भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल कलाकारों की प्रतिभा का कद्रदान था, बल्कि मगही संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बना। मगही महोत्सव का यह आयोजन न सिर्फ संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात साबित हुआ, बल्कि गया घराने की समृद्ध परंपरा को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाने में सफल रहा। बापू टावर का सभागार आज कला और संस्कृति के इस अनुपम संगम का साक्षी बना।

अन्य समाचार