मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा के षड्यंत्र से पंकजा त्रस्त... छोड़ देंगी राजनीति!

भाजपा के षड्यंत्र से पंकजा त्रस्त… छोड़ देंगी राजनीति!

सामना संवाददाता / मुंबई

भाजपा के भीतर अंदरूनी लड़ाई और गुटबाजी के चलते पार्टी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे त्रस्त हो गई हैं। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन कार्यकर्ताओं का प्रेम उनके प्रति कम नहीं हो रहा है। मुंडे समर्थकों को विधानसभा से ज्यादा लोकसभा चुनाव में हार का दुख हुआ है। इसके चलते पिछले १० दिनों से बीड जिले में तनाव है और कुछ जगहों पर बंद की अपील हो रही है। तो वहीं दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने की घटना भी घट चुकी है, जिसे लेकर खुद पंकजा मुंडे भी दुखी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही चेताया है कि वे उनके लिए नीतिगत तरीके से सहयोग करें अन्यथा वे राजनीति छोड़ देंगी।
बता दें कि पंकजा मुंडे राज्य में भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। अपने पिता गोपीनाथ मुंडे के नेतृत्व में दो दशक पहले ही वे राजनीति में उतर गई थीं और बाद में विधायक होने के साथ-साथ राज्य में मंत्री रह चुकी हैं। राज्य में उनके बड़े संख्या में समर्थ हैं। राज्य में ओबीसी की बड़ी नेता होने के नाते भाजपा के कई नेताओं के साथ उनकी ठनी रहती है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें जानबूझकर चुनाव हराया है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में और उनके समर्थकों में काफी गुस्सा है। उनके साथ हुई गंदी राजनीति को लेकर उन्होंने केंद्रीय शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की और इस संदर्भ में शिकायत की। एक दिन पहले वह बीड लौंटी।

 

अन्य समाचार