मुख्यपृष्ठनए समाचारमां-बाप ने किया रिश्ते को शर्मसार! ...अपने ९ दिन के बच्चे को...

मां-बाप ने किया रिश्ते को शर्मसार! …अपने ९ दिन के बच्चे को ६०,०० में बेचकर खरीदी बाइक

मां-बाप अपने कलेजे के टुकड़े की खुशी के लिए न जाने क्या कर गुजरते हैं, लेकिन ओडिशा के बालासोर में एक दंपति ने अपने ही ९ दिन के बच्चे को एक नि:संतान दंपति को कथित तौर पर ६० हजार रुपए में बेच दिया। बकौल रिपोर्ट्स, इन पैसों से दंपति ने नई बाइक खरीदी है। हालांकि, दंपति का कहना है कि उन्होेंने बच्चे को दान में दिया है, क्योंकि वह उसे पालने में असमर्थ थे। बच्चे को छुड़ा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बालासोर जिले के बस्ता इलाके का है। आरोप है कि एक कपल ने अपने ९ दिन के बेटे को बेचा है और इसके बदले उन्हें ६० हजार रुपए मिले। बताया जा रहा है कि इन पैसों से दंपति ने बाइक खरीदी है। पैसों के कारण उन्होंने अपने बेटे को मयूरभंज जिले के सैनकुला गांव के एक कपल को बेच दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस और सीडब्ल्यूसी एक्टिव हो गए और उन्होंने बच्चे को रेस्क्यू किया। वहीं दोनों कपल से बच्चे के बेचने और खरीदने पर सवाल पूछे गए। इधर, बच्चे को खरीदने के आरोपी कपल और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने बच्चा बिना कोई पैसा दिए लिया है। उधर, बच्चे के बायोलॉजिकल पैरेंट्स ने भी कहा कि उन्हें बच्चे के लिए कोई पैसा नहीं मिला है।

अन्य समाचार

स्याही