मुख्यपृष्ठनए समाचारबीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करने पर टोकना शिक्षिका के पति को...

बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करने पर टोकना शिक्षिका के पति को पड़ा महंगा!

 

सामना संवाददाता / सुल्तानपुर

प्रतापगंज चौकी क्षेत्रांतर्गत विंध्यवासिनी नगर में बेसिक स्कूल की शिक्षिका के पति की पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र द्वारा लात घूंसों से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान जख्मी युवक को गंभीर चोट आई है। इसके बावजूद संबंधित चौकी पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बजाय टरका दिया। जिसपर चोट खाए युवक ने सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी है।

प्रतापगढ़ हाइवे के किनारे अहिमाने के पास विंध्यवासिनी नगर में बरासिन प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सपरिवार अपने मकान में रहती हैं। उनका आरोप है कि पड़ोसी के मकान में किराएदार के रूप में रह रहे उदय जायसवाल अक्सर बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी करके व फिजूल में समर्सिबल पंप चलाकर सड़क पर कीचड़ कर दिया करते हैं। जिससे बच्चों का स्कूल आना-जाना व लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। टोकाटोकी पर आरोपी लड़ाई पर आमादा हो जाता है। गत रविवार को हद हो गई और आरोपी ने बेटे के साथ मिलकर शिक्षिका के पति मनीष को इतनी बुरी तरह मारा पीटा कि उनकी कान से खून बहने लगा। डायल ११२ बुलाई गई तब जाकर उनकी जान बची। हालांकि देहात कोतवाली व पुलिस चौकी प्रतापगंज ने मामले को हल्के में लेकर टरका दिया। मायूस शिक्षिका के पति ने सीएम पोर्टल पर शिकायत करके न्याय की गुहार की है।

अन्य समाचार

पवित्र पल

फलक की सलाह

लगाई क्लास