लगता है जिस तरह से शादियों का सीजन होता है, उसी तरह से तलाक का भी सीजन होता है। तभी तो एक के बाद एक तलाक की खबरें आने लगी हैं। दलजीत कौर, नताशा स्टेनकोविक के बाद अब सेलिब्रिटी कपल चंदन शेट्टी और निवेदिता गौड़ा भी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं। यह जोड़ी बिग बॉस कन्नड़ में नजर आई थी और वहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई थी। चंदन शेट्टी संगीतकार और गायक हैं, जबकि निवेदिता मॉडल और अभिनेत्री हैं। पता चला है कि दोनों की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी पर न जाने अचानक क्या हुआ कि उन्होंने अलग होने का पैâसला कर लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उन्होंने पिछले सप्ताह धारा १३बी के तहत तलाक की अर्जी दाखिल की और दोनों को एक साथ कोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। सुनने में आ रहा है कि दोनों अब अपने करियर को लेकर अलर्ट हो गए हैं और यही वजह है कि वे अलग हो रहे हैं। वैसे अपनी समझ में यह नहीं आ रहा है कि करियर बनाने के लिए अलग होने की क्या जरूरत थी?