मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएसएमटी के प्लेटफॉर्म पर गिरा छज्जा सहमे यात्री!

सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म पर गिरा छज्जा सहमे यात्री!

सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे की सुरक्षा और रख-रखाव को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में हुई दो घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। शुक्रवार को माटुंगा स्टेशन के करीब रेल प्रैâक्चर होने की वजह से लोकल ट्रेन ३० मिनट की देरी से चली, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफॉर्म ६-७ पर एक छज्जा गिर गया। इस घटना से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में दहशत पैâल गई। हालांकि, इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन उक्त घटना ने रेलवे के रख-रखाव पर प्रश्नचिह्न खड़ा दिया है। रेल फ्रैक्चर की घटना ने यात्रियों के मन में रेलवे की सुरक्षा को लेकर शंका पैदा कर दी है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे प्रशासन सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाह हो गया है। इन घटनाओं से यात्रियों में भारी नाराजगी और असुरक्षा की भावना देखने को मिली है।

अन्य समाचार