मुख्यपृष्ठग्लैमरपाटनी के बॉयफ्रेंड को पटाया

पाटनी के बॉयफ्रेंड को पटाया

इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक चर्चाओं में छाई हुई हैं। इसकी वजह है कि वे अपने पति पांड्या की बजाय दूसरे शख्स के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्हें उनके पुराने दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ एक कॉफी डेट करके बाहर निकलते देखा गया। वहां मौजूद पपाराजी ने जब उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू की तो एक ने उनसे पांड्या के साथ तलाक के मामले में अपनी उंगली कर डाली। इस पर नताशा ने ज्यादा कुछ नहीं, बस थैंक यू कहा और चलती बनीं। वैसे अब सुनने में आ रहा है कि एलेक्जेंडर तो अभिनेत्री दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड हैं और उन्हें डेट कर रहे हैं। तो ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या नताशा ने दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड को उड़ा लिया? अब सवाल तो वाकई गंभीर है और थोड़ा धीरज धरिए, जल्द ही इसका जवाब मिल जाएगा कि कौन किसको पटा रहा है।

अन्य समाचार