मुख्यपृष्ठनए समाचारपवार की ‘दादा’ गीरी शिंदे की हवा टाइट! ...तटकरे के मंत्री पद...

पवार की ‘दादा’ गीरी शिंदे की हवा टाइट! …तटकरे के मंत्री पद पर महायुति में संग्राम

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में भले महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन महायुति में शामिल तीनों दलों में लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी भाजपा और शिंदे गुट में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है तो कभी शिंदे गुट और अजीत पवार गुट में आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है। एक दिन पहले अब कोकण में शिंदे गुट ने अजीत पवार गुट पर उनके प्रत्याशियों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए सीधे सुनील तटकरे को घेर लिया है।
कर्जत विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शिंदे गुट के विधायक महेंद्र थोरवे ने बयान दिया है कि तटकरे परिवार ने चुनाव में महायुति के तौर पर काम नहीं किया इसलिए अदिति तटकरे को मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं उनके मंत्रालय का विरोध करूंगा। थोरवे ने कहा कि अजीत पवार गुट की नेता अदिति तटकरे ने कोई ठोस काम नहीं किया है, उन्हें इस बार मंत्री पद नहीं मिलना चाहिए। इसके जवाब में सुनील तटकरे ने शिंदे गुट के विधायक की आलोचना की है। उन्हें कोकण में शिंदे गुट के विधायकों को महत्वहीन, ध्यान देने योग्य व्यक्ति न बताकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

भाजपा से भी अजीत अड़े
राम शिंदे को हराने का मामला गरमाया
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव भले खत्म हो गया है, लेकिन भाजपा और एनसीपी गुट के नेता एक-दूसरे पर हारने के आरोप अब भी लगा रहे हैं। भाजपा के नेता व पराजित उम्मीदवार राम शिंदे ने अजीत पवार पर साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र में साजिश का शिकार हो गया। राम शिंदे ने कहा कि अजीत पवार ने मेधा में बयान दिया था। उस बयान से एक बात पता चली है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भी उनके बीच एक अघोषित पारिवारिक (पवार परिवार) समझौता हुआ था और उसी समझौते के तहत मुझे अजीत पवार गुट ने समर्थन नहीं दिया, जिसके चलते मेरी हार हुई है। इस सीट पर एनसीपी शरदचंद्र पवार के उम्मीदवार रोहित पवार ने राम शिंदे को महज १,२४३ वोटों से हराया है। इस हार के बाद राम शिंदे ने अजीत पवार की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि कर्जत-जामखेड को लेकर ऐसा समझौता हुआ था। मेरे खिलाफ साजिश रची गई और मैं उस साजिश का शिकार हो गया हूं।’ मुझे उनकी राजनीतिक कूटनीति ने मार डाला। अब अजीत पवार ने खुद रोहित पवार से कहा कि अगर मैं कर्जत-जामखेड में मीटिंग करता तो आपका क्या होता? मैं इस सारी राजनीतिक कूटनीति का शिकार हो गया हूं।
राम शिंदे द्वारा अजीत पवार से नाराजगी जताने के बाद अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने प्रतिक्रिया दी है। तटकरे ने कहा कि अजीत पवार और रोहित पवार की मुलाकात स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण के स्मारक स्थल पर हुई। उस वक्त अजीत पवार ने जो भी कहा वह मजाक का हिस्सा था।

 

अन्य समाचार