मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा से जनता पूछ रही सवाल, क्या किया आपने ५ साल?  ... 'चीनी...

भाजपा से जनता पूछ रही सवाल, क्या किया आपने ५ साल?  … ‘चीनी जाने दो, हमें पानी दो! ‘

 ग्रामीणों ने सांसद सुजय विखे पाटील को घेरा
सामना संवाददाता / मुंबई 
‘आपने वादा किया था कि पानी मिलेगा तभी भलगांव आएंगे तो सांसद के रूप में आपने ५ साल में क्या किया?’ ‘बात मत करो, जो वचन पहले दिया था, उस पर कायम रहो। आपने कहा था कि इस गांव में तभी आएंगे जब पानी दे दूंगा।’ ‘आपने पानी क्यों नहीं दिया?’ रोष में पूछे जा रहे गांव वालों के इन सवालों से भाजपा सांसद सुजय विखे-पाटील के पसीने छूट गए, उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहा था। भाजपा की ही महिला विधायक मोनिका राजले भी वहां मौजूद थीं। कुछ पल के लिए वह भी हतप्रभ रह गई। ऐसा वैâसे हो सकता है? जनता किसी विधायक या सांसद से सवाल पूछ सकती है कि उन्होंने अपना वादा क्यों पूरा नहीं किया? और नहीं किया तो वे वैâसे अपने मतदान क्षेत्र में आ सकते हैं? यह तस्वीर है महाराष्ट्र के एक गांव की। इस गांव का नाम है भलगांव। नगर जिले के शेवगांव तालुका में आने वाले इस गांव में भाजपा सांसद सुजय विखे-पाटील चीनी बांटने आए थे। जैसे ही सुजय ने बोलना शुरू किया, जनता गुस्से में बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने उन पर सवालों की बौछार शुरू कर दी।
‘आप कुछ मत बोलो… पहले जो वादा किया था, वह पूरा करो… आपने कहा था जब मैं पानी दूंगा तभी इस गांव में आऊंगा… ५ वर्ष हो गए, आपने अभी तक पानी नहीं दिया…’ हमें तुम्हारी सरकारी चीनी की जरूरत नहीं, इस गांव में सरकारी योजना लाइए और हमें दीजिए…।’ नगर जिले के भालगांव निवासियों ने इस तरह के सवाल पूछकर भाजपा सांसद सुजय विखे-पाटील को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। दरअसल यह असंतोष सिर्फ एक गांव का नहीं, बल्कि हर उस नागरिक का है, जो भाजपा की वादा खिलाफी से परेशान है और गुस्से में है।
हालांकि, अपनी विफलता को छुपाने के लिए सुजय विखे-पाटील ने महाविकास आघाड़ी के सिर पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बातों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं किया। वे सुजय विखे से सवाल पूछते रहे। इसके बाद मोनिका राजले ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन असमर्थ रहीं। अंत में इसी सब कन्फ्यूजन के चलते सुजय विखे को कार्यक्रम खत्म करना पड़ा और अपना मुंह सा लेकर वापस लौटना पड़ा।

 

अन्य समाचार