मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रदूषण से लोग परेशान... सरकार तैयार कर रही रोड मैप!..मनपा की नोटिस...

प्रदूषण से लोग परेशान… सरकार तैयार कर रही रोड मैप!..मनपा की नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए मुंबई में चालू हैं दर्जनों कंट्रक्शन

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से आम लोग परेशान हैं। मिट्टी और मलवे से भरे ट्रक और डंपर की वजह से काफी धूल उड़ती है, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार मनपा ने संबंधित कंट्रक्शन कंपनियों को नोटिस भेजी और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। सरकार और मनपा की नोटिस की धज्जियां उड़ाते हुए बिल्डरों के कंट्रक्शन जोरों पर चालू हैं। मुंबई के अलावा जहां पूरे एमएमआर क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंट्रक्शन कार्य जारी हैं, वहीं बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि इसको रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
मिट्टी लदे डंपरों की वजह से बढ़ी परेशानी
मिट्टी से भरे डंपरों की वजह से होने वाले प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उड़ने वाली धूल और मिट्टी की वजह से लोग परेशान है।
बोरीवली में रोक के बावजूद कंस्ट्रक्शन जारी
मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और महानगरपालिका ने दर्जनों कंस्ट्रक्शन साइट को नोटिस जारी किया है। तो मुंबई के दो इलाके बोरीवली और भायखला में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पूरी तरह से काम बंद करने का आदेश दिया है और अगर कोई करता है तो इसे आपराधिक श्रेणी में माना जाएगा। इसके बावजूद बोरीवली के कुछ जगहों पर काम चालू है। मुंबई और उसके उपनगरों में तमाम जगहों पर सरकारी काम भी लगातार होते दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एमएमआरडीए ने आदेश जारी किया था कि वायु प्रदूषण को रोकने में अगर कॉन्ट्रैक्टर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

अन्य समाचार