मुख्यपृष्ठविश्व‘उत्तरी गाजा में लोग मरने का कर रहे इंतजार' ... UN ने की...

‘उत्तरी गाजा में लोग मरने का कर रहे इंतजार’ … UN ने की तत्काल युद्धविराम की अपील

फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने उत्तरी गाजा में तत्काल युद्धविराम की अपील की। उन्होंने कहा कि हर जगह मौत की गंध है, शव सड़कों पर या मलबे के नीचे पड़े हैं। शवों को हटाने या मानवीय सहायता प्रदान करने के मिशनों को अस्वीकार कर दिया गया है। फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए के कर्मचारियों ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन, पानी या दवा नहीं मिलने की सूचना दी है। लाजारिनी ने लिखा, ‘उत्तरी गाजा में हमारे कर्मचारियों की ओर से मैं तत्काल युद्धविराम की मांग कर रहा हूं, भले ही कुछ घंटों के लिए, ताकि उन परिवारों के लिए सुरक्षित मानवीय मार्ग सुनिश्चित हो सके, जो क्षेत्र को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना चाहते हैं। यह उन नागरिकों की जान बचाने के लिए न्यूनतम है, जिनका इस संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।’

अन्य समाचार

स्याही