सामना संवाददाता / सोपोर
सोपोर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग चाहते थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद चुनाव हो। ऐसा नहीं हुआ, पहला कदम चुनाव है, लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। इसके लिए इंडिया अलायंस संसद में पीएम मोदी पर दबाव बनाएगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनते ही आपका राज्य का दर्जा बहाल कर देंगे। अगर हम चाहते हैं कि यह सेब अमेरिका और जापान तक पहुंचे, तो राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बीजेपी की चालबाजियों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल जम्मू संभाग में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे।