मुख्यपृष्ठग्लैमरलोगों ने लिए अनूप के मजे

लोगों ने लिए अनूप के मजे

‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ क्या शेयर की अनूप जलोटा फैंस के निशाने पर आ गए और फैंस जमकर उनके मजे लेते हुए दिखाई दिए। भगवान राम और कृष्ण के भजनों को गाकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनानेवाले अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो हरे रंग के कुर्ते, हरे रंग की माला और हरे रंग की टोपी में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछें नहीं हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भारत देश है मेरा’ की नासिक शहर में शूटिंग करने के लिए एक्साइटेड हूं।’ अनूप जलोटा की इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अनूपुल्लाह खान जलोटाद्दुदीन।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसी लागी लगन सलमा हो गई मगन वो तो अब्दुल अब्दुल गाने लगी…।’ एक ने लिखा, ‘अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया लगता है।’ एक और ने लिखा, ‘सर अनूप को भगवान देखकर डर जाएंगे कि मेरा भजन सम्राट पार्टी तो नहीं बदल लेगा।’

अन्य समाचार