अपनी बेबाकी से लोगों का ध्यान जब-तब अपनी ओर खींचनेवाली जया बच्चन ने एक बार फिर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को फ्लॉप बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक कार्यक्रम में पहुंची जया बच्चन से जब सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देनेवाली फिल्मों का जिक्र करते हुए अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ का जिक्र किया गया तो उन्होंने फिल्म के नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि फिल्म का टाइटल देखिए, मैं ऐसी नाम वाली फिल्में कभी न देखूं। टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई टाइटल है? वहां मौजूदा लोगों की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा, ‘प्लीज बताइए, आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्म देखने जाएंगे?’ जया बच्चन के इस सवाल पर जब कुछ ही लोगों ने अपना हाथ उठाया तो उसे देख उन्होंने कहा, ‘इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोगों ने ही अपना हाथ उठाया है। यह तो फ्लॉप है।’ फिल्म को फ्लॉप बतानेवाली जया बच्चन को अब यह कौन बताए कि यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।