मुख्यपृष्ठनए समाचारनायर अस्पताल में शारीरिक शोषण मामला ...राजनीतिक दबाव में डीन का हुआ...

नायर अस्पताल में शारीरिक शोषण मामला …राजनीतिक दबाव में डीन का हुआ तबादला

घटना के १६ दिनों बाद हुई कार्रवाई
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के नायर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में मनपा प्रशासन द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर पर की गई निलंबन की कार्रवाई के १६ दिन बाद घाती सरकार में मुख्यमंत्री के आदेश पर अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर का तबादला कर दिया गया है। हालांकि, अब आरोप लग रहे हैं की राजनीतिक दबाव के चलते डीन का तबादला किया गया है, जो अनुचित है।
उल्लेखनीय है कि शारीरिक शोषण मामले में प्रोफेसर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद घाती सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने प्रोफेसर के बाद अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर का भी तबादला कर दिया है। इसके बाद अब घाती सरकार पर आरोप लगने लगे हैं कि राजनीतिक दबाव में नायर के डीन मेढेकर का तबादला किया गया है। इस मामले में सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस मामले में दोषी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में डीन पर कार्रवाई कर सरकार क्या दिखाना चाहती है। स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बेहद गंभीर हैं। इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अन्य समाचार