मुख्यपृष्ठनए समाचारगणेश देवल नगर में समस्याओं का अंबार ...NCP का लुंगी-बनियान आंदोलन

गणेश देवल नगर में समस्याओं का अंबार …NCP का लुंगी-बनियान आंदोलन

सामना संवाददाता / भायंदर
मंगलवार की सुबह एनसीपी (शरदचंद्र पवार) जिलाध्यक्ष विक्रम तारे पाटील और कार्याध्यक्ष गुलाम नबी फारुकी के नेतृत्व में ‘लुंगी-बनियान आंदोलन’ किया गया, जिसमें लुंगी-बनियान पहनकर राष्ट्रवादी के पदाधिकारी मीरा-भायंदर मनपा मुख्यालय पहुंचे। आंदोलन का उद्देश्य भायंदर-पश्चिम के गणेश देवल नगर में शौचालय की गंभीर समस्या को लेकर था।
गणेश देवल नगर की जनता और एनसीपी पदाधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के साथ मनपा मुख्यालय के प्रमुख द्वार पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि शौचालय की समस्या का समाधान चार दिनों के भीतर किया जाए, अन्यथा वे मनपा के शौचालय में ताला लगा देंगे या मनपा मुख्यालय के शौचालय का इस्तेमाल गणेश देवल नगर की जनता के लिए करेंगे।
अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मनोरकर से मिलकर समस्या पर चर्चा की गई और ज्ञापन सौंपा गया। मनोरकर ने तत्काल टीम को मौके का मुआयना करने भेजा और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष वनजारानी नायडू, युवती अध्यक्ष माधवी गायकवाड, अब्दुल तय्यब खान, श्याम रावत, कामगार सेल अध्यक्ष बाबूराव भिल्लारे, महादे नितिन केणी, जिल्हा सरचिटणीस जुनैद खान, हेमलता गायकवाड,धर्मेंद्र सरोज, महबूब अंसारी, जुनैद शेख, नादिर सैयद, लक्ष्मण पाटील, राजू गुप्ता, निरजपाल, सुनील गौतम, गीता, शबाना, मनी मेघालय, शहाजहां अब्दुल हमीद, राधा राजभर, नगिना सरोज, सीमा सिंह, नंदलाल प्रजापति, दयाशंकर गौतम समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य समाचार