मुख्यपृष्ठनए समाचारपार्क के कोने में स्वामी विवेकानंद की 'दो फुटी प्रतिमा' की योजना,...

पार्क के कोने में स्वामी विवेकानंद की ‘दो फुटी प्रतिमा’ की योजना, कांग्रेसियों को वेदना!

– तिकोनिया पार्क के मध्य में पहले से स्थापित है राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा

-कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया ‘मर्यादाहीन’ कदम, विरोध में दिया डीएम को ज्ञापन

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिलामुख्यालय के तिकोनिया पार्क (भारत रत्न राजीव गांधी पार्क) के एक कोने में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की छोटी प्रतिमा लगाए जाने की पालिका की योजना के विरोध में कांग्रेस मुखर विरोध पर उतर आई है। बाकायदा जिलाध्यक्ष ने संगी -साथियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिस स्थल तिकोनिया पार्क का चयन युगदृष्टा महान प्रगतिशील साधु स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा स्थापना के लिए किया गया है, उस पार्क के मध्य में पहले से ही पूर्व पीएम राजीव गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित है। इसी पार्क के एक कोने में मात्र दो फिट की स्वामी जी की प्रतिमा स्थापना की योजना है, जिसके लिए बुधवार को पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में भूमि पूजन भी किया जा चुका है। यदि स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की संबंधित स्थल पर की जाती है तो यह स्थिति अत्यंत अदूरदर्शितापूर्ण व महापुरुषों की महान छवि, गरिमा के साथ अन्यायपूर्ण कृत्य होगा। कांग्रेसियों ने डीएम ज्योत्सना से कहा कि स्वामी विवेकानंद जी दलगत विचारधारा की परिधि से परे युगपुरुष हैं। संपूर्ण विश्व को उन्होंने भारतीय ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति व सभ्यता से परिचित कराया। ग्लोबल स्तर पर उनकी ख्याति है। अतः स्वामी जी की छोटी से दो फुटी प्रतिमा पार्क के एक कोने में स्थापित कर दिया जाना अत्यंत मर्यादा के विपरीत और गरिमाविहीन कृत्य साबित होगा। स्वामी जी की प्रतिमा यथोचित स्थल पर स्थापित करके उस स्थल का नामकरण भी उन्हीं के नाम पर किया जाना उचित होगा। डीएम ने प्रकरण के संदर्भ में ज्ञापन लेकर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष शकील अहमद, पीसीसी सदस्य लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, वरुण मिश्र आदि भी मौजूद रहे।

अन्य समाचार

बे-सहर