सामना संवाददाता / सुल्तानपुर
वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है। यदि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और उनका संरक्षण करेंगे, तो हमारा जीवन अधिक स्वस्थ और सुखद होगा। पेड़ पृथ्वी को रहने लायक बनाते हैं। यह बातें राणाप्रताप पीजी कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने रासेयो शिविर में वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए संगोष्ठी में कही। महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कहा कि पौधरोपण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति और भविष्य की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे। संगोष्ठी का संचालन स्नेहा ने किया। शिविरस्थल राणाप्रताप विधि महाविद्यालय में इस अवसर पर २१ पौधे लगाए गये। प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा सिंह , डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. वीरेंद्र गुप्ता के साथ सेवाकर्मी उपस्थित रहे।