मुख्यपृष्ठनए समाचारखेलो संभल-संभल कर...नाचते-कूदते लोगों की मौत से खड़े हुए प्रश्न

खेलो संभल-संभल कर…नाचते-कूदते लोगों की मौत से खड़े हुए प्रश्न

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई

पिछले दो-तीन वर्षों में युवाओं के बीच सडेन डेथ का खतरा अचानक से बढ़ गया है। नाचते, कूदते, खेलते और जिम करते कई लोगों की मौत होने ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दो दिन पहले मीरारोड में क्रिकेट खेलते एक युवा की मौत हो गई। उसने एक ऊंचा शॉट मारा और फिर जमीन पर गिर पड़ा। लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में सवाल का उठना स्वाभाविक है कि आखिर ऐसा क्या हो रहा है, जिससे अच्छा भला इंसान अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहा है।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड से हार्ट अटैक का खतरा बताया गया था। इस वैक्सीन को विकसित करनेवाली कंपनी ने एक ब्रिटिश कोर्ट में इस बात को स्वीकार भी किया था। इसके अलावा लोगों की बदलती जीवन शैली और मिलावटी भोजन भी दिल के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। जंक फूड को भी डॉक्टर सेहत के लिए काफी खतरनाक बताते हैं।
हार्ट अटैक से हस्तियों की मौत
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम करते हुए हार्ट अटैक आया और एक महीने तक कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की भी अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। साउथ के मशहूर स्टार पुनीत राजकुमार की भी अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अभिनेता सतीश कौशिक भी दिल्ली में एक पार्टी से बाहर निकले और उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
हुई थी बायपास सर्जरी
मीरारोड में क्रिकेट मैच खेलते हुए जिस युवक की मौत हुई है, उसे जाननेवाले एक शख्स ने बताया कि कुछ समय पूर्व उस युवक की बायपास सर्जरी हुई थी। ऐसे में तेज धूप में क्रिकेट खेलना उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। इस मामले की जांच कर रहे काशिगांव पुलिस के पुलिस निरीक्षक परदेशी ने बताया कि खिलाड़ी की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है, काशिगांव पुलिस ने मामले की जांच कर एडीआर दर्ज किया है।
डॉक्टरों की राय
ठाणे के वरिष्ठ सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विजय सुरासे ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल गई हैं। कोई भी वैक्सीन इतने देर तक असर नहीं करती है। वैक्सीन का इम्युनोलॉजिकल प्रोसेस होता है, उसके पीछे विज्ञान है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद आईजीए, आईजीजी, आईजीएम नामक एंटीबॉडी तैयार होते हैं। उसकी तादाद, स्तर और ब्लड में मात्रा केवल तीन महीनों तक ही रहता है। कल्याण के फोर्टिस अस्पताल के सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक महाजन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कोलेस्ट्राल का प्रमाण ज्यादा बढ़ गया है। माहिम के रहेजा अस्पताल के सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हरेश मेहता ने कहा कि इस समय देश में युवाओं में हार्ट अटैक के पहले के मुकाबले अटैक के मामलों में २० फीसदी का इजाफा हुआ है।

अन्य समाचार