कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर कर अपने फैंस से न केवल हाथ जोड़कर माफी मांगी है, बल्कि उन्होंने दो दिन पहले शांति से दिवाली मनाने की अपील करनेवाला वीडियो भी डिलीट कर दिया है। दिवाली की रात शेयर किए जानेवाले वीडियो में राजपाल यादव हाथ जोड़कर कह रहे हैं, ‘अभी दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था। मैंने वह वीडियो हटवा दिया है। इस वीडियो के कारण देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों, मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं।’ दरअसल, दो दिन पहले राजपाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से साफ और सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की थी। उन्होंने लोगों से कहा था कि वह दिवाली के मौके पर पटाखे न चलाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। प्रदूषण बढ़ता है। तेज आवाज से जानवर डरते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने राजपाल को ट्रोल करते हुए उनका पुराना वीडियो वायरल किया, जिसमें वे नॉनवेज बिरयानी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।’