अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहनेवाली अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे को अपनी ड्रेसिंग की वजह से पापा से डांट लगने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, अलाना ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अलाना के पिता चिक्की पांडे उनसे पूछते हैं, ‘अलाना, क्या तुम अपना टॉप पहनना भूल गई हो?’ पिता की बात सुनकर अलाना हैरान रह जाती हैं। इसके बाद अलाना पिता से पूछती हैं, ‘क्या आप सीरियस हो? इस आउटफिट में क्या दिक्कत है?’ इस पर उनके पिता कहते हैं, ‘तुम्हें नहीं लगता कि शर्ट की जरूरत है।’ इस पर अलाना कहती हैं, ‘ये शर्ट ही है।’ ये सुनकर चिक्की पांडे कहते हैं, ‘ये लॉस एंजिलिस नहीं है, ये बांद्रा है।’ पिता को समझाते हुई अलाना कहती हैं, ‘ये ब्रालेट है।’ इस पर चिक्की पांडे कहते हैं, ‘ये ब्रालेट है तो ब्रा को कवर होना चाहिए।’ इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अलाना के पापा एकदम देसी डैड वाली वाइब्स दे रहे हैं। एक ने कहा, ये क्या कार्दशियन बनना चाहती हैं? एक ने कहा, सारे डैड एक से होते हैं। एक और यूजर ने कहा, इनके पापा बिल्कुल सही हैं, सबको पता होना चाहिए कि परिवार के लोगों के सामने कैसे उठना-बैठना चाहिए। एक ने कहा, अगर आपके पापा ये बोल रहे हैं तो प्लीज, जाकर कुछ कपड़े पहन लें, आप अपने डैड के सामने ऐसे बैठी ही क्यों हैं, सच है वो अनकंफर्टेबल होंगे ही। कुछ ने कहा, ‘अलाना, वाकई आपको कुछ कपड़े पहनने चाहिए, आप हमेशा ऐसी ही दिखती हैं थोड़े-बहुत कपड़ों में।’