मुख्यपृष्ठनए समाचारदुनियाभर में हुई पीएम मोदी की किरकिरी... ताकतवर देशों की लिस्ट से...

दुनियाभर में हुई पीएम मोदी की किरकिरी… ताकतवर देशों की लिस्ट से भारत गायब!

फोर्ब्स ने जारी की २०२५ की सबसे शक्तिशाली देशों की सूची
मो दी राज में एक बार फिर से भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारत को दुनिया के १० सबसे शक्तिशाली देशों की फेहरिस्त से बाहर निकाल दिया गया। ताकतवर देशों की लिस्ट से भारत का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसी के साथ ही समूचे विश्व में पीएम मोदी की किरकिरी एकबार फिर देखने को मिली है। दरअसल, मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के १० सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में अमेरिका जहां सबसे टॉप पर है, वहीं दूसरे नंबर चीन और तीसरे नंबर पर रूस का नाम शामिल है। इसके अलावा चौथे नंबर पर यूके, पांचवें नंबर पर जर्मनी, छठे नंबर पर दक्षिण कोरिया, सातवें नंबर पर प्रâांस, आठवें नंबर पर जापान, नौवें नंबर पर सऊदी अरब और दसवें नंबर पर इजराइल का नाम मौजूद है।
फोर्ब्स ने टॉप २० सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत को बाहर कर दिया है। भारत की जगह इस लिस्ट में सऊदी अरब का नाम शामिल है। ऐसे में फोर्ब्स की लिस्ट भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। बता दें कि फोर्ब्स ने यह लिस्ट ५ पैमानों पर तैयार की है।
अब सब हो जाएगा महंगा
रुपए की कमजोरी का प्रभाव कई क्षेत्रों में साफ देखा जा सकता है। रुपए के कमजोर होने से आयातित वस्तुओं यानी जो चीजें विदेश से भारत आती हैं, की लागत बढ़ जाएगी। इसमें खाद्य तेल, दालें और अन्य जरूरी चीजें शामिल हैं। जैसे ही आयात की लागत बढ़ेगी, इन वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ेंगी, जिससे घरेलू बाजार में महंगाई का सामना करना पड़ेगा।
रुपया पहली बार ८७ पार
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट दर्ज हुई। कारोबार की शुरुआत में ही रुपया ६७ पैसे कमजोर होकर ८७.२९ प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो ऑल टाइम लो है। रुपए में यह भारी गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिकों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड वॉर की आशंकाओं के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार पर इसका असर दिख रहा है। इसी के कारण भारतीय रुपए में भी भारी गिरावट दर्ज हुई।

अन्य समाचार