कमल कांत उपमन्यु
मथुरा। आर्मी कैंटीन से करोड़ों रुपये का गबन करने वाले सैन्य कर्मी नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त नायक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए नायक से गबन की गई करोड़ों की रकम नकदी के रूप में भी बरामद की है।
4 दिसंबर को कैप्टन पंकज यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि सैन्य कैंटीन में कार्यरत नायक दीपक कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आर्मी कैंटीन के 1 करोड 83 लाख 44 हजार 589 रूपये की धोखाधड़ी कर अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके खाते को फ्रीज कराया लेकिन उसमें सिर्फ 17 लाख रुपए ही थे। पुलिस ने तहकीकात व कार्यवाही करते हुए नायक दीपक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नायक दीपक फरार था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर औरंगाबाद कच्चा रास्ते से गिरफ्तार कर लिया और बाकी रकम बरामद कर ली।
एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि नायक दीपक रूपयों को पिछले एक माह से अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रहा था तथा उसकी योजना थी कि वह छुट्टी लेकर चला जायेगा और उन रूपयों से निजी काम करेगा। वार्ता में एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार, नवागत सीओ सिटी भूषण वर्मा मौजूद रहे।