सामना संवाददाता / विरार
मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने गुरुवार को किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने बताया कि अब नए भवन के अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों के रहने सहित फरियादी के बैठने तथा उनके लिए जल की व्यवस्था भी की गई है। नए भवन में कार्यालय से लेकर आवास, मीटिंग रूम सहित सभी तरह की आवश्यक कमरे बनाए गए हैं। पुलिस स्टेशन में पहुंचकर लोग अपनी कार्य का निपटारा करा सकेंगे। उससे पहले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे द्वारा नए भवन के उद्घाटन के लिए विधिवत रूप से पूजा-पाठ कराया गया। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्राय शिंदे, जयंत बजबले (पुलिस उप आयुक्त परिमंडल 3 विरार), बजरंग देसाई (सहायक पुलिस आयुक्त विरार विभाग), जितेंद्र वनकोटी (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पेल्हार) सहित पुलिस स्टेशन के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।