मुख्यपृष्ठनए समाचारसोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर पुलिस ने किया डिटेन...जीवन धारा संघ...

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर पुलिस ने किया डिटेन…जीवन धारा संघ के अध्यक्ष गोविंद पांडे ने की थी जरीमरी के बैरिकेड को हटाने की मांग

अशोक तिवारी / मुंबई

सोशल मीडिया पर जरीमरी के बैरिकेड को हटाने की मांग को लेकर किए गए पोस्ट पर घाटकोपर पुलिस ने जीवन धारा संघ के अध्यक्ष गोविंद पांडे पर एक्शन लिया और उन्हें रामनवमी के दिन 7 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठाकर रखा। गोविंद पांडे ने बताया कि
कई सालों से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सहकार्य से राम महोत्सव समिति द्वारा कुर्ला जिला राम पालकी का आयोजन किया जाता है, जिसका बैल बाजार से होते हुए जरीमरी मस्जिद से होते हुए सफेद पुल मैदान में पूजा-पाठ करके समापन किया जाता है। इसी बीच कुछ सालों से पुलिस द्वारा जरीमरी के मैक्सिस मॉल के पास से बैरीकेड लगा दिया जाता है। बैरीकेड के बीच से बहुत खींचा-तनी के बाद १० से २० लोगों को ५०० पुलिस बल के बीच पालकी को ले जाया जाता है और सभी राम भक्तों को सफेद पुल की तरफ मोड़ दिया जाता है। जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पांडेय ने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक पर पोस्ट किया कि चांदीवली विधानसभा में हमेशा जरीमरी बैरिकेड की बात होती है, राम पालकी की राम भक्त किसी के बाप के गुलाम नहीं है। जिसके कारण गोविंद भाऊ पांडेय को रामनवमी के दिन घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दोपहर २.३० बजे से रात 9.30 बजे तक नजरबंद करके रखा गया तथा उसके बाद नोटिस देकर छोड़ दिया। पुलिस स्टेशन से छूटने के बाद गोविंद भाऊ पांडेय ने कहा कि जरीमरी बैरिकेड हटाने को लेकर राम पालकी वहां से ले जाने के लिए आखरी सांस तक लडूंगा और जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाऊंगा।

अन्य समाचार