सामना संवाददाता / मुंबई
प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य को उनके कुछ कार्टूनों को लेकर ‘मुंबई लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी’ ने नोटिस भेजी है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट कर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही शिवसेना नेता और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए यह सवाल उठाया है कि इन कार्टूनों में आखिर क्या गलत है? पुलिस प्रशासन इसका जवाब दे।
आदित्य ठाकरे ने अपनी पोस्ट में कहा है कि पूरी तरह से सत्य और उचित कार्टूनों को अब ‘मुंबई लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी’ से नोटिस भेजी जा रही है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ को एलन मस्क ने इस उद्देश्य से खरीदा था कि इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा होगी। खासकर तब, जब कंटेंट किसी की गोपनीयता, स्वतंत्रता व अधिकारों को प्रभावित नहीं करती हो, लेकिन आज की स्थिति क्या है? इन कार्टूनों में गलत क्या है? क्या इनमें कोई झूठ, अपमान या किसी को नुकसान पहुंचानेवाली बात है? ऐसा सवाल आदित्य ठाकरे ने किया है। उधर, सतीश आचार्य ने भी इस नोटिस पर व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि मुंबई में कानून व्यवस्था और शांति पूरी तरह से है इसलिए अब पुलिस का ध्यान कार्टूनों पर जा रहा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और सतीश आचार्य के समर्थन में कई लोग खुलकर सामने आ रहे हैं।