मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस ने १९ जगह से उठाए थे शरीफुल के फिंगर प्रिंट ...सैफ...

पुलिस ने १९ जगह से उठाए थे शरीफुल के फिंगर प्रिंट …सैफ अली खान पर हमला कर हुआ था फरार

सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला कर फरार आरोपी शरीफुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने १९ स्थानों से उसके फिंगर प्रिंट उठाए थे। आरोपी शरीफुल को सीन रिक्रिएशन के लिए मुंबई पुलिस कल हर उस जगह ले गई जहां-जहां वह हमला करने के बाद गया था। पुलिस यह जानना चाह रही है कि हमला करने के बाद वह वैâसे, कहां से, किसकी मदद से भागा था। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने नंगे  पैर आने का कारण भी बताया है कि अगर वह जूता पहनकर आता तो पाइप से चढ़ नहीं पाता। मंगलवार की सुबह पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर सैफ के घर आई। पुलिस तब चकित रह गई जब आरोपी इतने सीसी टीवी वैâमरे में नजर नहीं आया। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में बैठ कर यह जांच की कि आखिर आरोपी वैâमरे की नजर में आया वैâसे नहीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अब तक की जांच में २ अहम सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है। सैफ के घर के अंदर जब आरोपी घुसा था, उस दौरान उसने जहां-जहां जिस-जिस चीज को हाथ लगाया था वहां- वहां के फिंगर प्रिंट मुंबई पुलिस ने एक्सपर्ट्स की मदद से ले लिए हैं। ऐसे १९ जगहों का फिंगरप्रिंट पुलिस को मिले हैं जिसमें सद्गुरु शरण इमारत की दीवार फांदने के लिए इस्तेमाल हुई सीढ़ी,पाइप लाइन, इमारत के अंदर की सीढ़ियों की रेलिंग, सैफ की ११ वीं मंजिल के अंदर की कई जगहें शामिल हैं। इसके अलावा वो बस स्टॉप भी है जहां आरोपी सैफ पर हमला करने के बाद सोया था। वहीं दूसरा अहम सुराग आरोपी का मोबाइल जिसमें कई अहम दस्तावेज, टीवी के स्क्रीन शॉट्स और विदेशी नंबर्स हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस ने बांग्लादेश में आरोपी के मोबाइल से उसके परिजनों को कॉल भी करवाया है, जिसमें उसके परिजनों ने उसे पहचाना है।   मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन सीक्रेट चलाया, जिसके अनुसार चोरी, सेंधमारी, ड्रग जैसे केसेस में वांछित आरोपियों की धरपकड़ जारी रखी ताकि असली आरोपी को लगे कि पुलिस गुमराह हो गई है, वो किसी और को पकड़ रही है और असली आरोपी निश्चिंत होकर जिस जगह है वहीं रहे।
पहचान परेड कराएगी पुलिस
आरोपी शरीफुल के दोनों हाथ के फिंगर प्रिंट ले लिए हैं और इस केस के गवाहों के सामने आरोपी की पहचान परेड भी पुलिस करवाएगी। इन गवाहों में खुद सैफ, उनकी पत्नी करीना, दोनों मेड लिमा और गीता और अन्य डायरेक्ट विटनेस शामिल होंगे, जिन्होंने आरोपी को घटना वाली रात से देखा था।

अन्य समाचार