सुल्तानपुर। महाकुंभ प्रयागराज से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से पुलिस की अभद्रता का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना सुल्तानपुर के कूरेभार थानाक्षेत्र में अयोध्या हाइवे पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के करीब की बताई जा रही है। जाम में फंसे श्रद्धालुओं से पुलिस की पहले नोंकझोंक हुई। फिर हाथापाई और पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठी चलाती व अपशब्द प्रयोग करती वीडियो में दिख रही है। पुलिस पर जबरन रोकने और अभद्र व्यवहार का आरोप मढ़ रहे थे। जिसपर और फिर गालीगलौज व लाठी से उन्हें पीटने की वीडियोने चलाई लाठी। वहीं कूरेभार थाना प्रभारी शारदेंदु द्विवेदी का घटना को लेकर कहना है कि सुल्तानपुर की तरफ जा रहे वाहनों को महिलाओं को आगे कर श्रद्धालु रोक रहा था। जिसपर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि इसके बाद पुलिस ने सकुशल श्रद्धालुओं को गंतव्य की ओर पहुंचा दिया है।